Notice for Student 15/10/2025
जिलाधिकारी महोदया के निर्देशानुसार समस्त विद्यालयों ( Govt., Aided, Unaided, CBSE, Higher Educational Institutions, University)को भेजे गये QR कोड को स्कैन करके, विजन डॉक्यूमेंट बनाने हेतु अपनी योजनाओं एवं कार्यो को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु अपने सुझाव अंकित करने है। यह अनिवार्य है। कृपया अपने विद्यालयों, संस्थाओं के समस्त शिक्षकों एवं छात्रों को इस संबंध में अवगत कराते हुए, उनका फ़ीडबैक आज अंकित कराये, उक्त QR कोड पर फीडबैक को उच्च प्राथमिकता दें।